जयपुर. चीन की तरफ से की जा रही कायराना हरकतों के बाद देश में उसका विरोध तेज हो गया है. चीनी सामान के बहिष्कार और उसके इंपोर्ट पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज परकोटा क्षेत्र की छोटी चौपड़ पर क्षेत्रीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विरोध दर्ज कराया.
चीनी सामान के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की चीनी सामान के बहिष्कार का संदेश आम जनता तक पहुंचाने के लिए रविवार को परकोटा वासियों ने स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले जयपुर के छोटी चौपड़ पर चीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए लोगों ने चौपड़ के चारों तरफ तख्तियों के माध्यम से यहां से गुजरने वाले लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की. वहीं केंद्र सरकार से चीनी सामान के इंपोर्ट पर रोक लगाने की मांग की.
पढ़ें:जयपुर: कहीं शहीदों को दी श्रद्धांजलि, तो कहीं फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने बताया कि प्रदर्शन किसी संगठन की ओर से नहीं बल्कि आज देश के प्रत्येक व्यक्ति में चीन के प्रति आक्रोश है. और वही आक्रोश सड़कों पर फूट रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जहां तक बात चीनी सामान के बहिष्कार की है, तो अभी भी बाजार में बड़ी संख्या में चीन का सामान मौजूद है. हालांकि आम जनता को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है. ताकि चीन का सामान बाजार में उपलब्ध होने के बावजूद लोग उसकी खरीद ही ना करें. इसी से चीन को आर्थिक रूप से पस्त किया जा सकता है.
रविवार को जयपुर के छोटी चौपड़ के अलावा भी गवर्नमेंट हॉस्टल, जल महल और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. जिसमें कहीं चीन का पुतला फूंका गया तो कहीं चीनी सामान के बॉयकॉट को लेकर शहरवासियों से अपील की गई.