राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: करौली में शारीरिक शिक्षक पर हमले का विरोध, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग - माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी

करौली जिले के जैसनी गांव में शारीरिक शिक्षक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आने के बाद जयपुर शिक्षक संघ रेस्टा ने इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिक्षक संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
करौली में शारीरिक शिक्षक पर हमले का विरोध

By

Published : Mar 31, 2021, 7:03 PM IST

जयपुर.करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के जैसनी गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत जवाहरलाल मीणा पर असामाजिक तत्वों से किए गए जानलेवा हमले की घटना का जयपुर शिक्षक संघ रेस्टा ने विरोध किया है.

शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेस्टा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि शारीरिक शिक्षक जवाहरलाल मीणा स्कूल के अवकाश के बाद जब अपने गांव कैमला जा रहे थे. तभी रास्ते में रलावता मोड़ पर असामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उन्हें मरा समझ कर वही छोड़कर भाग गए. उन्होंने इस घटना की निंदा की है.

पढ़ें:जयपुर: होली मिलन समारोह के दौरान फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

प्रदेशाध्यक्ष सलावत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी को पत्र भेजकर शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने और कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.

शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी, प्रदेश सभाध्यक्ष काशी सारस्वत, प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल सत्तावन, प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया, प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा, प्रदेश प्रतिनिधि राजन नारेड़ा, राजेंद्र कुमार ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details