राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल: दूसरों की सुरक्षा के साथ खुद को भी सुरक्षित रखना राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

राजस्थान में 19 अप्रैल यानी सोमवार से 3 मई तक 'जन अनुशासन पखवाड़ा' मनाया जा रहा है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.

Jaipur Police News ,  jan anushasan pakhwada
खुद को भी सुरक्षित रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

By

Published : Apr 19, 2021, 7:14 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सोमवार सुबह पांच बजे से 3 मई सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में 'जन अनुशासन पखवाड़ा' मनाया जाएगा. सरकार के आदेश के बाद पुलिस कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है.

पुलिस करवा रही कोरोना गाइडलाइन की पालना

पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. लोग अलग-अलग बहाने कर घर से बाहर निकल रहे हैं. बहानेबाजी कर बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. अनावश्यक रूप से एक घर से निकल रहे लोगों के वाहनों को सीज किया जा रहा है.

वहीं, जयपुर शहर में पुलिस खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है. नाकाबंदी के दौरान चेकिंग करते समय पुलिस निश्चित दूरी बनाकर वाहन चालकों से बातचीत कर रही है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

पुलिसकर्मियों के पास हर नाकाबंदी और प्वाइंट्स पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वे बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं. साथ ही खाना खाने से पहले पुलिसकर्मी साबुन से भी हाथ धो रहे हैं. पुलिसकर्मी मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नाकाबंदी प्वाइंट पर कारवाई कर रही है.

जयपुर में 81 जगह नाकाबंदी

बता दें, दिन में जयपुर शहर में करीब 81 जगह नाकाबंदी की जा रही है. वहीं रात्रि में भी नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 4000 पुलिसकर्मी इसकी पालना में लगे हुए हैं. लोगों का पहचान किया जा रहा है जो बहानेबाजी कर फिजूल बाहर निकल रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार पालना करवाई जा रही है.

खुद को भी सुरक्षित रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पढ़ें- जन अनुशासन पखवाड़ा: जयपुर में कर्फ्यू की पालना के लिए सड़कों पर उतरे पुलिस के आलाधिकारी

मेडिकल और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी आवागमन के लिए छूट दी जा रही है. पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि अपने प्राणों की रक्षा के लिए लगाई गई सख्ती की पालना आवश्यक रूप से करें. सुनिश्चित करें कि गैर आवश्यक रूप से कोई भी बाहर नहीं निकले.

पुलिस थानों में भी एहतियात बरतने के निर्देश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश समेत सभी डीसीपी नाकाबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की जांच करते नजर आए. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि अब तक पुलिस ने समझाइश का दौर शुरू किया हुआ था, लेकिन अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गिरफ्तारी और वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस थानों में भी एहतियात बरतने को कहा गया है. थानों में आने वाले परिवादियों से उचित दूरी रखकर उनके परिवाद का निस्तारण करने और थानों को सैनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details