जयपुर.आगामी 11 जनवरी को हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड की बैठक तय होने के चलते अब ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक की तारीख स्थगित हो सकती है. हालांकि इस बीच ग्रेटर नगर निगम मेयर ने बोर्ड मीटिंग में पार्षदों से मिलने वाले सुझाव, वार्डों में ई-लाइब्रेरी और पार्षदों का भत्ता बढ़ाने को प्रमुख एजेंडा बताया है.
ग्रेटर नगर निगम बोर्ड बैठक 11 जनवरी को होनी है. जो हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक के चलते स्थगित होना तय है. हालांकि ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा होनी है, उसकी तैयारी जरूर चल रही है. पार्षदों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. वहीं, अब करीब 6 साल बाद एक बार फिर पार्षदों का भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जाना तय है.
इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि पार्षदों को फिलहाल 3,750 रुपये भत्ता मिलता है, जो बहुत कम है. यदि पार्षद निष्ठा और इमानदारी के साथ काम करना चाहते हैं तो उनका भत्ता भी बढ़ना चाहिए. कम से कम मजदूरी की जो बात की जाती है, उतना मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि जब एमएलए, एमपी के भत्ते बढ़ सकते हैं, तो पार्षदों के क्यों नहीं. ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक में ये सबसे पहला एजेंडा होगा.