राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत का राज...

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में बुधवार देर शाम एक प्राॅपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (property dealer found dead in Jaipur) गई थी. पुलिस के अनुसार मृतक ने दोपहर को एक बीयर बार में बीयर पी और देर शाम तक कार में ही रहा. जब उसे अस्पताल ले जाया, जहां उसकी इलाज के दैारान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

By

Published : Sep 9, 2022, 4:07 PM IST

Property dealer found dead in Jaipur, police waiting for post mortem report
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत का राज

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में बुधवार देर शाम कार में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले प्राॅपर्टी डीलर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद अब पुलिस मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक हनुमान सैनी एक प्रॉपर्टी डीलर था. घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार दोपहर को वह अलका टॉकीज के पीछे स्थित अरोमा बीयर बार से बीयर पीकर कार में आकर बैठ गया था. दोपहर से शाम तक चिलचिलाती धूप में बंद कार के अंदर ही हनुमान होता रहा और इस दौरान एक बार बीयर बार के गार्ड से पानी मांगकर भी पिया. बुधवार शाम को हनुमान ने बीयर बार के गार्ड से अपने घर पर कॉल करवाया था. जिसके बाद हनुमान का बेटा तनिष वहां पहुंचा, तो हनुमान अपनी कार में अचेत अवस्था में (Man found unconscious in car) मिला.

पढ़ें:राजस्थानः जयपुर में फ्रांसीसी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्रांस एंबेसी को दी सूचना

गंभीर हालत में बेटा उसे दाना शिवम् अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद गुरुवार शाम को परिजन स्थानीय लोगों के साथ मुरलीपुरा थाने पहुंचे और थाने के बाहर हनुमान की मौत को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.

पढ़ें:Dholpur Crime News : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप

परिवार के सदस्यों ने लगाया हत्या का आरोप : मृतक के परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए. जिस पर पुलिस अब मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि मृतक पूरे दिन भर तेज धूप में बंद कार में सोता रहा, जिसके चलते उसकी त्वचा कुछ स्थानों पर से झुलस गई और उसी के निशान शरीर पर उभर आए. हालांकि, मृतक के शरीर पर जो निशान मौजूद हैं, वह चोट के हैं या धूप के चलते झुलसने के, इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details