राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया - फिल्म अंतव्यर्था

कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'अंतर्व्यथा' को 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म प्रमोशन की इसी कड़ी में स्टार कास्ट समेत फिल्म मेकर्स भी जयपुर पहुंचे.

jaipur news, film Antyavirtha, जयपुर समाचार, फिल्म अंतव्यर्था
फिल्म 'अंतर्व्यथा' का प्रमोशन

By

Published : Dec 29, 2019, 2:06 PM IST

जयपुर. कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'अंतर्व्यथा' 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में स्टारकास्ट समेत फिल्ममेकर्स भी जयपुर पहुंचे और फिल्म की खासियत से लोगों को रू-ब-रू कराया.

फिल्म 'अंतर्व्यथा' का प्रमोशन

इवेंट में मशहूर सिंगर-कंपोजर तोची रैना, गुलशन पांडे, निर्देशक केशव आर्य, निर्माता दिनेश अहीर और अभिनेत्री वीना चौधरी ने मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत की. प्रमोशनल इवेंट में निर्देशक केशव आर्य समेत स्टार कास्ट फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.

निर्देशक ने कहा, 'शुरू से ही मुझे एक्टर्स का पूरा सपोर्ट मिला. फिल्म रिलीज करना आज अपने आप में बड़ा चैलेंज है, लेकिन फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने नए चैलेंज को आसान बना दिया. इनकी मेहनत से फिल्म इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.'

पढ़ें- सर्दियों का मजा लेने मनाली पहुंची कंगना रनौत

वहीं अभिनेता हेमंत पांडे ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म का विषय अलग है, मेरी तमाम फिल्मों से एकदम अलग हटकर. इसमें कई रोचक सीन है.'

गुलशन पांडे का कहना था, 'इंडस्ट्री का दुर्भाग्य है, कि यहां पायरेसी होती है, इसलिए मैं कहूंगा, कि आप थिएटर तक जरूर जाएं. क्योंकि कॉर्पोरेट सिस्टम की वजह से आज छोटी फिल्मों का बनना और रिलीज होना मुश्किल है'.

फिल्म में गुलशन पांडे, हेमंत पांडे, कुलदीप सरीन, वीना चौधरी और केशव आर्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

'अंतर्व्यथा' की टैग लाइन बताते हुए केशव आर्या ने कहा, 'हर इंसान की एक अंतर्व्यथा होती है', फिल्म इसी टैग लाइन पर आधारित है. अक्सर हम बचपन में झूठ बोल देते हैं, लेकिन मन में कहीं बात रह जाती है, कि हमने झूठ बोला है और फिर सारी उम्र इंसान झूठ बोलने की गलती करता रहता है. अपनी गलतियों को तो इंसान दूसरे लोगों से छुपा सकता है, लेकिन अपने आप से नहीं छुपा पाता. इंसान को अपनी इस गलती के कारण अपने भीतर खुद से लड़ना पड़ता है. उसे अपने आप से जद्दोजहद करनी पड़ती है, फिल्म में इसी को दिखाया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details