जयपुर.फिल्म "मलाल" के एक्टर्स मिजान जाफरी और शर्मीन सहगल अपनी अपकमिंग फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे. वैशाली नगर स्थित एक सैलून में पहुंचे दोनों एक्टर्स मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने फिल्म मलाल में अपने अपने-अपने किरदारों को लेकर जानकारी साझा की. साथ ही फ़िल्म की शूटिंग के दौरान बीते खास यादगार पलों को भी शेयर किया.
फ़िल्म 'मलाल' की टीम प्रमोशन करने पहुंची पिंकसिटी, ईटीवी भारत के साथ शेयर किए अनुभव - रिलीज
जयपुर में अपकमिंग फ़िल्म 'मलाल' का प्रमोशन हुआ. जहां अभिनेता मिजान जाफरी और शर्मीन सहगल ने फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन किया. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की ये फिल्म मलाल 5 जुलाई को 'रिलीज' होगी.
फिल्म मलाल के ट्रेलर को समझना थोड़ा मुश्किल जरूर है, क्योंकि फ़िल्म के ट्रेलर के हिसाब से सिर्फ दो किरदार मुख्यत: फ़िल्म में नजर आएंगे. फ़िल्म में लव स्टोरी जैसा कुछ लगता जरूर है, लेकिन शक है. फिल्म में सांप्रदायिकता भी दिख रही है और एक्शन भी.बता दें, जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मीन सहगल को इस फ़िल्म से लॉन्च किया जा रहा है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में दोनों एक्टर्स की यह पहली फिल्म है, जो 5 जुलाई को रिलीज होगी. यह फिल्म एक तमिल फिल्म '7 जी रेनबो कॉलोनी' से इंस्पायर्ड है.
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की इस फिल्म का ट्रेलर 28 मई को रिलीज हुआ था. तभी बताया गया था कि यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी. लेकिन लगातार तारीखों में बदलाव के बाद अब आखिरकार यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी. जिसका फ़िल्म मेकर्स के साथ साथ दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार है.