राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने की सिफारिश

पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत बहादुर सिपाहियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश की गई. बता दें कि इनमें वह जवान शामिल हैं जिन्होंने पिछले दिनों राजधानी में हुए विभिन्न घटनाक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया.

जयपुर न्यूज, Jaipur News, पुलिस मुख्यालय में भेजी लिस्ट, List sent to Police Headquarters, आला अधिकारियों ने की सिफारिश, top officials recommended,

By

Published : Sep 11, 2019, 5:35 PM IST

जयपुर.राजधानी में बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से पुलिस मुख्यालय में लिस्ट भेजी गई. इस लिस्ट में पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत उन बहादुर पुलिसकर्मियों के नाम हैं, जिन्होंने विभिन्न घटनाक्रमों में सूझबूझ के साथ काम किया. साथ ही खूंखार बदमाशों को दबोचने के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को भी बनाए रखा.

पुलिस मुख्यालय में भेजी गई बहादुर सिपाहियों के प्रमोशन की लिस्ट

दरअसल, पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत बहादुर सिपाहियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश की गई. बता दें कि राजधानी में बीते दिनों हुए विभिन्न घटनाक्रमों में पुलिसकर्मियों के कार्य को देखते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का फैसला किया गया है.

बता दें कि राजधानी के शास्त्री नगर में जीवाणु प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कांस्टेबल, भांकरोटा से हरियाणा की शातिर गैंग को दबोचने पर एक एएसआई और दो कांस्टेबल और बगरू में जीतू गैंग से मुठभेड़ करने वाले दो कॉन्स्टेबल और एक एएसआई को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले

इसके साथ ही राजधानी के गलता गेट, रामगंज और शास्त्रीनगर नगर इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर अपनी सूझबूझ के चलते उस पर काबू पाने वाले पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क देने का प्रस्ताव भी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details