राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पदोन्नत IPS अधिकारियों ने की डीजीपी से भेंट - राजस्थान पुलिस न्यूज

राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में क्रमोन्नत हुए 8 पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और आमजन की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

Rajasthan Police News, जयपुर न्यूज
पदोन्नत IPS अधिकारियों ने की डीजीपी भूपेंद्र सिंह से भेंट

By

Published : Jan 23, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह से पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की. बुधवार को राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत हुए 8 अधिकारियों से भेंट हुई. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और आमजन की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

पदोन्नत IPS अधिकारियों ने की डीजीपी भूपेंद्र सिंह से भेंट

दरअसल राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सभी 8 पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की. जहां सभी अधिकारियों के साथ पुलिस मुखिया ने करीब आधे घण्टे तक चाय पर चर्चा की. इस दौरान डीजीपी ने सभी से हाथ मिलाया और पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं आम लोगों की सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य करने की बात कही.

पढ़ें- CIU टीम का नाम बदलकर रखा CST, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश

बता दें कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मिलने के लिए सभी 8 पदोन्नति IPS अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, शांतनु कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार विश्नोई, मारुति जोशी, विनोद कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण टोकस ने मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि मारुति जोशी राजस्थान पुलिस से भारतीय पुलिस सेवा में क्रमोन्नत होने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. इनसे पूर्व वर्ष 2000 में बदाम बैरवा क्रमोन्नत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details