जयपुर.राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह से पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की. बुधवार को राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत हुए 8 अधिकारियों से भेंट हुई. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और आमजन की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.
दरअसल राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सभी 8 पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की. जहां सभी अधिकारियों के साथ पुलिस मुखिया ने करीब आधे घण्टे तक चाय पर चर्चा की. इस दौरान डीजीपी ने सभी से हाथ मिलाया और पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं आम लोगों की सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य करने की बात कही.