राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Big Action : बायोफ्यूल अथॉरिटी का प्रोजेक्ट डायरेक्टर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...घर से मिला 3.50 करोड़ कैश - Big Action Against Bribery in Jaipur

एसीबी की जयपुर यूनिट ने एक बड़ी (ACB Trap in Jaipur) कार्रवाई को अंजाम देते हुए बायोफ्यूल अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एक संविदा कर्मी को भी एसीबी टीम ने दबोचा है, जिसके मार्फत घूस की राशि ली जा रही थी. एसीबी की ओर से की जा रही सर्च की कार्रवाई में अब तक सुरेंद्र सिंह के आवास से 3.50 करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं.

Big Action Against Bribery in Jaipur
प्रोजेक्ट डायरेक्टर 5 लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2022, 8:25 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 11:20 PM IST

जयपुर.राजस्थान में जयपुर एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बायोफ्यूल अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने परिवादी से 20 लाख रुपये की डिमांड की थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में सुरेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ (Big Action Against Bribery in Jaipur) उसकी बायोफ्यूल फर्म को निर्बाध चलाने के लिए मासिक बंधी के रूप में 15 लाख और लाइसेंस रिन्यू करने की एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी सुरेंद्र सिंह के आवास पर सर्च की कार्रवाई कर रही है.

एसबी टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया और फिर सत्यापन के बाद गुरुवार को (Action Against Corruption in Rajasthan) योजना भवन स्थित बायोफ्यूल प्राधिकरण के कार्यालय में सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 5 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. सुरेंद्र सिंह ने रिश्वत की यह राशि एक संविदा कर्मी देवेश शर्मा के माध्यम से ली थी, जिस पर संविदा कर्मी देवेश को भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.

पढे़ं :ACB Big Action : अलवर में आबकारी कांस्टेबल और दलाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह राठौड़ बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अलावा Project Director of Biofuel Authority Arrested) रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट राजस्थान के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी कार्यरत हैं. फिलहाल, एसीबी की कार्रवाई जारी है और सुरेंद्र सिंह के जयपुर स्थित चार अलग-अलग ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी की टीम इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी.

पढ़ें :Dausa ACB action in Karauli: दलाल के साथ पटवारी हुआ ट्रैप, 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मिला इतना कैश के एसीबी के अधिकारी भी देखते रह गएः5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोचे गए बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के झोटवाड़ा स्थित आवास पर करोड़ों रुपए का कैश मिला है. अभी तक की सर्च में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की जा चुकी है. साथ ही विभिन्न विदेशी ब्रांड की महंगी शराब की 50 बोतलें भी बरामद की गई हैं. साथ ही और कैश मिलने की संभावना को देखते हुए नोट गिनने की मशीन भी एसीबी की ओर से मंगवाई गई है. राठौड़ के झोटवाड़ा स्थित आवास के अलावा सहकार मार्ग स्थित दो अपार्टमेंट में फ्लैट पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं इतनी भारी तादाद में कैश मिलने पर एसीबी के अधिकारी भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. एसीबी का सर्च लगातार जारी है और सर्च पूरा होने पर करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर होने की संभावना है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details