जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म से जुड़े मामले में निचली अदालत के आदेश पर सवाई माधोपुर ग्रामीण के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक संपत सिंह, खंडार थानाधिकारी रोहित चावला सहित एक अन्य पुलिसकर्मी वासुदेव सिंह के खिलाफ गृह विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई पर रोक लगा दी है. यह आदेश न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की एकलपीठ ने संपत सिंह और अन्य की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर की पॉक्सो कोर्ट ने गत 24 सितंबर को अपने आदेश में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की थी. इस पर पॉक्सो कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में किए गए अनुसंधान में गंभीर लापरवाही बरतने, जांच में कमियां छोड़ने और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जांच करने का आरोप लगाया था.