जयपुर. सीए संस्थान द्वारा सीए दिवस (CA Foundation Day) के उपलक्ष्य में सीए दिवस पखवाड़ा मनाया जाएगा. जो 21 जून से शुरू होकर 05 जुलाई तक चलेगा. इन 15 दिनों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर में 15 दिन तक चलेगा CA Foundation Day सीए स्थापना दिवस (CA Foundation Day) हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. लेकिन इस बार जयपुर सीए संस्थान द्वारा सीए दिवस के उपलक्ष्य में सीए दिवस पखवाड़ा मनाया जाएगा. जो 21 जून से शुरू होकर 05 जुलाई तक चलेगा. इन 15 दिनों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर सीए संस्थान के सचिव अंकित माहेश्वरी ने बताया कि इन 15 दिन में वर्कशॉप और सेमीनार वर्चुअल मोड पर होंगे. जबकि रक्तदान सहित अन्य कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें:राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है
जयपुर सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सीए दिवस पखवाड़ा का आगाज योग दिवस (21 जून) से होगा. इस दिन सीए संस्थान से जुड़े लोगों को नियमित योग करने और स्वस्थ रहने के टिप्स बताए जाएंगे.
पढ़ें:जयपुर: अनलॉक में कैफे खुलते ही चोरी-छिपे शुरू हुआ हुक्का बार, पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं 22 जून को वजन कम करने पर कार्यशाला, 23 को महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला होगी. वहीं 24 जून को सेनेटरी पैड वितरण, 25 जून को पौधरोपण, 26 को साइकल ट्रैजर हंट, 27 जून को गाय सेवा, 28 को स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम, 29 को वृद्धाश्रम में सेवा का कार्यक्रम होगा. जबकि 30 जून को सीए की उपलब्धियों की कहानी पर वर्चुअल कार्यक्रम होगा. 1 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 2 जुलाई को जरूरतमंदों को भोजन वितरण, 3 जुलाई को टैक्स जागरूकता कार्यक्रम, 04 जुलाई को टेलेंट सर्च और 5 जुलाई को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.