जयपुर. 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर राजस्थान की मातृभाषा राजस्थानी के रूप में मनाया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं का राजस्थानी भाषा से जुड़ाव बना रहे इसलिए इस बार मातृभाषा दिवस राजस्थानी भाषा के रूप में मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश है, इसलिए मातृभाषा दिवस 20 फरवरी को कॉलेजों में मनाया जाएगा. इसके लिए कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर महाविद्यालयों में राजस्थानी भाषा में वाद-विवाद, परिचर्चाएं, निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.