राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, राजस्थानी भाषा को लेकर कॉलेजों में होंगे कार्यक्रम - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में राजस्थानी भाषा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने साझा की है.

राजस्थानी भाषा, Rajasthani language, 21 फरवरी विश्व मातृभाषा दिवस, World Mother Language Day, जयपुर न्यूज, Jaipur News, राजस्थान न्यूज
विश्व मातृभाषा दिवस पर होंगे राजस्थानी भाषा को लेकर प्रोग्राम

By

Published : Feb 12, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर. 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर राजस्थान की मातृभाषा राजस्थानी के रूप में मनाया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं का राजस्थानी भाषा से जुड़ाव बना रहे इसलिए इस बार मातृभाषा दिवस राजस्थानी भाषा के रूप में मनाया जाएगा.

विश्व मातृभाषा दिवस पर होंगे राजस्थानी भाषा को लेकर प्रोग्राम

उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश है, इसलिए मातृभाषा दिवस 20 फरवरी को कॉलेजों में मनाया जाएगा. इसके लिए कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर महाविद्यालयों में राजस्थानी भाषा में वाद-विवाद, परिचर्चाएं, निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :कोटा : 114 बच्चों की मौत के बाद भी नहीं 'सुधरा' JK लोन, अब प्रसूता वार्ड में मंडरा रहा इंफेक्शन का खतरा

राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर 2003 में सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में सर्वसम्मति से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने के लिए संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाया है. लेकिन अभी तक राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिली है. फिर भी राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्व मातृभाषा दिवस पर कॉलेजों में राजस्थानी भाषा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details