राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाथूराम गोडसे को पूजने वाले लोगों को भाजपा टिकट देती हैः मास्टर भंवरलाल - Father of the Nation Mahatma Gandhi Martyrdom Day

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर राजस्थान कांग्रेस में सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि देश में रावण नहीं, राम को ही पूजा जाता है और हमेशा पूजा जाएगा. तो वहीं मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि नाथूराम गोडसे को पूजने वाले लोगों को भाजपा टिकट देती है.

राजस्थान कांग्रेस न्यूज, Jaipur News
मास्टर भंवरलाल

By

Published : Jan 30, 2020, 5:41 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान में कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सर्वधर्म सभा हुई और महात्मा गांधी के भजनों के जरिए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने देश के वर्तमान हालातों में गांधी की प्रासंगिकता को बताते हुए नाथूराम गोडसे की विचारधारा के साथ खड़े भाजपा नेताओं पर सवाल खड़े किए.

नाथूराम गोडसे को पूजने वाले लोगों को भाजपा टिकट देती हैः मास्टर भंवरलाल

महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सविधान सभा के दौरान कांग्रेस नेता और विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि आज के दौर में गांधी के विचार ज्यादा प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया में जिस तरीके के हालात हैं उसमें गांधी के आदर्श और उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रावण को कोई नहीं मानता केवल राम को ही माना जाता है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः स्काउट गाइड ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन, स्वच्छता की शपथ दिलाई

इस अवसर पर मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोलियों से छलनी कर दिया था, आज उसी की विचारधारा के लोग केंद्र में और सत्ता में हैं. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को पूजने वाले लोगों को भाजपा टिकट देती है और केंद्र में अहम कमेटी का सदस्य बनाती है, यह सब बताता है कि देश में किस तरह की विचारधारा के लोग राज कर रहे हैं. भंवरलाल ने कहा कि देश के लोगों को यह समझना जरूरी है कि यह विचारधारा देश को बर्बाद कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details