जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान में कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सर्वधर्म सभा हुई और महात्मा गांधी के भजनों के जरिए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने देश के वर्तमान हालातों में गांधी की प्रासंगिकता को बताते हुए नाथूराम गोडसे की विचारधारा के साथ खड़े भाजपा नेताओं पर सवाल खड़े किए.
महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सविधान सभा के दौरान कांग्रेस नेता और विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि आज के दौर में गांधी के विचार ज्यादा प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया में जिस तरीके के हालात हैं उसमें गांधी के आदर्श और उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रावण को कोई नहीं मानता केवल राम को ही माना जाता है.