राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंडित दीनदयाल जयंती पर धानक्या में होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल..

जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल पंडित दीनदयाल की 106वीं जयंती (Deendayal Upadhyay Birth Anniversary) धानक्‍या में होने वाले आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे. समारोह की व्याख्यानमाला का विषय 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय:सेवा को समर्पित एक व्यक्तित्व' होगा. उपाध्याय बाल अवस्था में धानक्‍या के रेलवे स्टेशन में बने कमरे में रहे थे.

Programme on Deendayal Upadhyay Birth Anniversary at Dhankya
दीनदयाल जयंती पर धानक्या में होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल..

By

Published : Sep 16, 2022, 8:41 PM IST

जयपुर. जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल पंडित दीनदयाल की 106वीं जयंती पर इस बार इस बार भी धानक्या में भव्य समारोह का आयोजन किया (Programme on Deendayal Upadhyay Birth Anniversary) जाएगा. 25 सितंबर को धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राष्ट्रीय स्मारक पर होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शुक्रवार को इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया. भारती भवन में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी विनय चौरडिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी. चाहोबा सिंह शिरकत करेंगे. समारोह की व्याख्यानमाला का विषय 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय:सेवा को समर्पित एक व्यक्तित्व' होगा.

पढ़ें:दीनदयाल जयंती पर होगा ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, आएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहन लाल छीपा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान में जैविक कृषि व ग्राम विकास के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान किया जाएगा. गौरतलब है कि स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयपुर के धानक्या रेलवे स्टेशन से पुराना नाता रहा है. बाल अवस्था में वे यहां रेलवे स्टेशन में बने कमरे में रहे थे, जिसके चलते पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में यहां दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया. तब से हर साल इस समिति की ओर से दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बड़ा आयोजन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details