जयपुर.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रदेश बीजेपी पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सैनी के जीवन पर आधारित स्मारिका के मुख्य पृष्ठ का भी विमोचन किया गया.
पढ़ेंःपहली बार पहुंचा सरहदी गांवों में नर्मदा नहर का मीठा पानी, राजस्व मंत्री ने किया नर्मदा प्रोजेक्ट का अवलोकन
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा साथ ही पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मदनलाल सैनी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूनिया सहित इन तमाम नेताओं ने स्वर्गीय मदन लाल सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय सैनी के जीवन पर प्रकाश भी डाला.
पढ़ेंः9वें दिन एम्स से आसाराम जेल में शिफ्ट, समर्थकों की जुटी भीड़
कार्यक्रम में सैनी के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन होना था, लेकिन उसके मुख्य पृष्ठ का ही पूनिया सहित नेताओं ने विमोचन किया. अगले कुछ दिनों में भी स्मारिका आम कार्यकर्ताओं को उपलब्ध हो पाएगी. कार्यक्रम में दिवंगत नेता मदन लाल सैनी के परिवारजन भी मौजूद रहे.
स्मारिका के मुख्य पृष्ठ का किया विमोचन कार्यवाहक महापौर और निलंबित महापौर में दिखी दूरी
कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के निलंबित महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और कार्यवाहक महापौर शील धाबाई भी शामिल हुई. कार्यवाहक महापौर जहां प्रथम पंक्ति में बैठी तो वहीं, निलंबित महापौर दूसरी पंक्ति में बैठी नजर आई. पूरे कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से दूरी बनाई रखी.