राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उच्च शिक्षा में कई योजनाओं का शुभारंभ - Higher Education Minister Bhavar Singh Bhati

जयपुर में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की. इस दौरान कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी,  Jaipur news
युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 5:32 PM IST

जयपुर. स्वामी विवेकानंद जयंती पर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से रविवार को युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका आयोजन शिक्षा संकुल स्थित संगीत संस्थान में हुआ. जहां उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में नवाचार परक पहल और गुणवत्ता सुधार के लिए न्यू इनिशिएटिव इन कॉलेज एजुकेशन कार्यक्रम की घोषणा की. इसी के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता देने के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और उनमें नैतिक मूल्य के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की.

युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

यह हैं योजनाएं

  • 1. राज्य के सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और उन में नैतिक मूल्यों के लिए 'राजस्थान हैल्थ केयर यूथ एंड मोरल एजुकेशन' कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
  • 2. राज्य में कॉलेज शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता सुधार के लिए 'न्यू इनीशिएटिव इन कॉलेज' कार्यक्रम की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
  • 3. बेटियों के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा और स्वास्थ्य को केंद्रित करते हुए महिला शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण करवाने और इनके माध्यम से छात्राओं की मॉनिटरिंग करवाने के लिए 'गर्ल्स एंपावरमेंट एंड मॉनिटरिंग' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
  • 4. राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य और वरिष्ठ संकाय सदस्यों में प्रशासनिक नेतृत्व विकास और दक्षता के लिए 'एडमिनिस्ट्रेटिव एफिशिएंसी एंड प्रोग्रेसिव लर्निंग एफर्ट' कार्यक्रम की घोषणा की गई.
  • 5. अर्जुन दृष्टि के अंतर्गत राज्य स्तरीय अंतर संभाग क्रीडा और खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन आरंभ करवाने की घोषणा की गई.
  • 6. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर में एक विशेष अभियान आरंभ करवाने जा रहे हैं. इसके लिए 'कमिश्नर की क्लास योजना' की शुरुआत की जा रही है.
  • 7. राजकीय महाविद्यालयों की ही भांति निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निजी महाविद्यालयों में प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम आरंभ करने और इसमें निशुल्क कोचिंग कक्षाएं आयोजित करवाने की घोषणा की गई.
  • 8. पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा.
  • 9. उच्च शिक्षा दें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ एमओयू भी साइन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details