जयपुर.डॉक्टर्स डे पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है. उसका कारण माना जा रहा है एसएमएस अस्पताल के लाइफ लाइन में लगी आग को और उसके बाद सामने आए कुछ डॉक्टर्स के नाम. इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में कल यानी 1 जुलाई को होना था. लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है.
डॉक्टर्स डे पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम कैंसिल, सामने आई ये बड़ी वजह - जयपुर
जयपुर में डॉक्टर्स डे पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम कैंसिल हो गया है. इसके पीछे एसएमएस अस्पताल के लाइफ लाइन में लगी आग और सामने आए कुछ डॉक्टर्स के नाम को माना जा रहा है.
बता दें कि कुछ समय पहले सवाई मानसिंह अस्पताल की लाइफ लाइन में भीषण आग लगी थी. आग लगने के बाद जिन चिकित्सकों का नाम सामने आए थे उनमें से डॉक्टर सुनीत राणावत का नाम प्रमुख था. दरअसल, आग लगने के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई थी और उसमें डॉक्टर राणावत का नाम भी सामने आया था.
वहीं, इस समय राणावत राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार हैं और डॉक्टर्स डे का राज्यस्तरीय कार्यक्रम इन्हीं के द्वारा करवाया जाना था. ऐसे में किसी भी विवाद से बचने के लिए आनन-फानन में अब इस कार्यक्रम को रद्द करना बताया जा रहा है. वहीं अब यह मामला एसीबी तक पहुंच चुका है.