जयपुर. राजधानी की सड़क पर एक अजीब नजारा देखने को मिला. शहर की सड़क पर एक लग्जरी कार को गधा खिंचता नजर आया. लग्जरी कार के बार-बार खराब होने से परेशान कस्टमर ने गुस्से में गाड़ी को गधे से बांधा और शहर भर में जुलूस निकाला.
जयपुर के मालवीय नगर के इंडस्ट्रीज एरिया से एक लग्जरी शोरूम तक गाड़ी को गधे से खिंचवाया गया. साथ ही गधे को फूल माला पहनाई गई और ढोलक बजाते हुए जुलूस निकाला गया. गाड़ी मालिक अर्जुन मीणा ने बताया कि लग्जरी गाड़ी खरीदने के कुछ दिन बाद ही गाड़ी का गियर बॉक्स खराब हो गया था. डीलर और वर्कशॉप वालों को शिकायत करने के बावजूद भी गियर बॉक्स को कभी चेंज नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें.Special : 'सुनाएं तुम्हें हम कि क्या चाहते हैं, हुकूमत में रद्दोबदल चाहते हैं'...ऐसे गीतों ने ही भरा था आजादी के मतवालों में जोश
गाड़ी मालिक के अनुसार गाड़ी का मैनुअली कार्य करके वापस लौटा दी जाती थी. बार-बार गाड़ी बीच रास्ते बंद हो जाने से वो काफी परेशान हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को गधे से बांधा और उसे वर्कशॉप तक ले जाकर छोड़ा.
उपभोक्ता ने गधे से खिंचवाई गाड़ी अर्जुन सिंह मीणा ने बताया कि इंडेवर गाड़ी दो बार खरीदी. पांच साल में उस गाड़ी में हमेशा स्टेयरिंग बॉक्स की दिक्कत रही. उसी समस्या से परेशान होकर पहली वाली गाड़ी साल 2020 में बेच दी और उसी कलर की उसी कंपनी की दूसरी गाड़ी खरीद ली. उस गाड़ी में भी 10 महीने से कोई न कोई दिक्कत आती रही. कंपनी के शोरूम से संपर्क किया तो कोई सुनवाई नहीं हुई.
बीते दस महीने में उस गाड़ी में गियर शिफ्टिंग की दिक्कत आ रही थी. गाड़ी गियर लेने के दौरान झटके ले रही है. कंपनी से इस संबंध में शिकायत की गई थी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. गाड़ी मालिक का कहना है कि वो परेशान होकर कंपनी को जागरूक करने के लिए सात दिन तक ऐसे आयोजन करूंगा. आखिरी दिन यही पर गाड़ी को आग लगा दूंगा.