जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट ने जलमहल से जुड़ी जमीन के आवंटन की प्रक्रिया को सही मानते हुए प्रकरण में निचली अदालत की ओर से उद्योगपति नवरतन कोठारी, आरएएस हृदेश कुमार शर्मा, पूर्व आईएएस विनोद जुत्शी और राकेश सैनी के खिलाफ लिए प्रसंज्ञान आदेशों को रद्द कर दिया है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश नवरतन कोठारी और अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए दिए. अदालत ने मामले में गत 29 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
याचिकाओं में कहा गया कि मामले में शिकायतकर्ता भगवंत गौड़ ने टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं हाई कोर्ट ने मामले में लीज डीड को रद्द कर दिया था. निचली अदालत ने हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर मामले में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया था. याचिका में कहा गया कि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए आवंटन प्रक्रिया को भी सही माना था.