जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एलडीसी 2018 भर्ती के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई जो 7 फरवरी तक चलेगी. राजधानी के गुरु नानक संस्थान भवन और आदर्श नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 18 हजार 4 सो 29 अभ्यर्थियों के दस्तावेज और पात्रता की जांच का काम शुरू हुआ.
बता दें कि इन केंद्रों पर 2-2 केंद्र बनाए गए है और उनमें चार बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है. प्रतिदिन दो पारियों में जांच का काम हो रहा है. चारों केंद्रों पर करीब 5 सौ अभ्यर्थियों की जांच हुई.
वहीं, दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच से भी गुजरना पड़ा. दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड ने दस्तावेजों के साथ बायोमेट्रिक जांच का सिस्टम पहली बार लागू किया है, ताकि कोई भी अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेज लेकर ना पहुंच सके. वहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जांच में फर्जी पाए जाने पर अभ्यर्थी पर केस दर्ज कराया जाएगा.