राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की 1.91 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आज से - admission in government colleges

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया आज यानी 18अगस्त से शुरू हो गई है. आवेदन 31 अगस्त तक भरे जाएंगे. हालांकि, प्रवेश को लेकर क्या नीति अपनाई जाएगी, यह आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय किया जाएगा.

rajasthan jaipur news
स्नातक प्रथम वर्ष

By

Published : Aug 18, 2021, 9:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो गई है. स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. यह आवेदन 31 अगस्त तक भरे जाएंगे और 6 सितंबर को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी.

राजस्थान में करीब 300 सरकारी कॉलेज हैं. इनमें 1.91 लाख सीटें हैं, जिन पर प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हुई है. हालांकि, कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया क्या होगी, इसे लेकर अभी तक साफ तौर पर कोई नीति निर्धारित नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि एक बार आवेदन पूरे होने के बाद ही प्रवेश की नीति को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें :बाड़मेर के बेखौफ बदमाश: फिल्मी अंदाज में मचा रहे थे आतंक, लोगों की शिकायत पर पहुंचे हवालात

कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के माता या पिता में से एक की अथवा माता-पिता दोनों की मौच कोरोना से हुई है, उन्हें मिनिमम पासिंग मार्क्स पर प्रथम वर्ष में अतिरिक्त सीट पर प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह जिन महिलाओं के पति की कोरोना से मौत हुई है, उन्हें भी इसी प्रक्रिया के तहत न्यूनतम अंक पर अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

जयपुर में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, प्रवेश के लिए मारामारी तय...

आंकड़े बताते हैं कि जयपुर जिले के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की करीब 14 हजार सीटें हैं. जबकि केवल जयपुर जिले में 12वीं परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. ऐसे में प्रवेश के लिए मारामारी होना तय मानी जा रही है.

जानकारों का कहना है कि इस बार कटऑफ भी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा रहने की संभावना है. बता दें कि कोरोना संकट के चलते बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों का बिना परीक्षा के ही पिछले सालों के अंक और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर परिणाम जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details