जयपुर.प्रदेश के 49 नगर निकायों में 2 हजार 105 वार्डों के लिए कुल 10 हजार 595 प्रत्याशियों ने 12 हजार 928 नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच बुधवार शाम तक को होगी और 8 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. वहीं चुनाव चिन्हों का आवंटन 9 नवंबर को होगा.
राज्य निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन निकायों के लिए मतदान 16 नवम्बर को होगा और चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को जारी किया जाएगा. वहीं नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर होगी. इसके लिए मतदान 26 नवम्बर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगा. नगर निकाय में उपाध्यक्ष के लिए नामांकन और मतदान 27 नवम्बर को होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि 49 नगर पालिकाओं के लिए मतदान, मतगणना अन्य कार्यों के लिए लगभग 20 हजार कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा. वहीं 20 हजार सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं.