जयपुर. विधानसभा का सत्र जब चल रहा होता है तो शनिवार और रविवार को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होती है. लेकिन, इस बार शनिवार को भी सदन की कार्यवाही चलेगी, फर्क इतना होगा की बजट सत्र में शनिवार को होने वाली कार्यवाही प्रश्नकाल की जगह सीधा शून्यकाल से शुरू होगी.
यानी सदन में विधायकों की ओर से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. सदन की कार्यवाही 11:00 बजे शून्य काल से शुरू होगी. जिसमें विधायक संयम लोढ़ा आबूरोड नगर पालिका में कथित रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर, विधायक अमीन खान का तहसील रामसर और गडरा के कई गांव में व्याप्त पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में, विधायक बाबूलाल की ओर से राजस्थान और गुजरात की सीमा पर बसे कई गांवों के बीच सीमा विवाद होने की स्थिति पर और विधायक रोहित बोहरा की ओर से विद्यालयों में मिड डे मील सप्लाई किए जा रहे दूध की गुणवत्ता सही नहीं होने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे.