राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उद्योग, श्रम और रोजगार विभाग की अनुदान मांगों पर विधानसभा में चर्चा आज, शून्यकाल से शुरू होगी कार्यवाही - Discussion on Demands for Grants of Industry Labor and Employment Department

विधानसभा में शनिवार को उद्योग श्रम और रोजगार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. जिसके बाद बजट पास किया जाएगा. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से ना शुरू होकर शून्यकाल से शुरू होगी.

राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल से शुरू होगी कार्यवाही, Proceedings will start in Rajasthan Assembly from zero hour
राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल से शुरू होगी कार्यवाही

By

Published : Mar 7, 2020, 9:20 AM IST

जयपुर. विधानसभा का सत्र जब चल रहा होता है तो शनिवार और रविवार को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होती है. लेकिन, इस बार शनिवार को भी सदन की कार्यवाही चलेगी, फर्क इतना होगा की बजट सत्र में शनिवार को होने वाली कार्यवाही प्रश्नकाल की जगह सीधा शून्यकाल से शुरू होगी.

राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल से शुरू होगी कार्यवाही

यानी सदन में विधायकों की ओर से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. सदन की कार्यवाही 11:00 बजे शून्य काल से शुरू होगी. जिसमें विधायक संयम लोढ़ा आबूरोड नगर पालिका में कथित रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर, विधायक अमीन खान का तहसील रामसर और गडरा के कई गांव में व्याप्त पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में, विधायक बाबूलाल की ओर से राजस्थान और गुजरात की सीमा पर बसे कई गांवों के बीच सीमा विवाद होने की स्थिति पर और विधायक रोहित बोहरा की ओर से विद्यालयों में मिड डे मील सप्लाई किए जा रहे दूध की गुणवत्ता सही नहीं होने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे.

पढ़ें-मदन दिलावर के सोनिया और गहलोत पर दिए बयान को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल विधिक सेवा प्राधिकरण के वार्षिक लेखा प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद जन लेखा समिति के सभापति के तौर पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया 10 प्रतिवेदन सदन में रखेंगे. इसके बाद शनिवार को विधानसभा में बजट सत्र में उद्योग श्रम और रोजगार की अनुदान मांगों पर विचार किया जाएगा और उन्हें पारण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details