जयपुर. कोरोना वायरस का असर राजस्थान विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है. विधानसभा की कार्रवाई शुक्रवार से 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जबकि पहले सदन की कार्रवाई 16 मार्च तक स्थगित होनी थी और 16 मार्च को विधानसभा की कार्रवाई की जाती, लेकिन क्योंकि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का जबरदस्त असर पड़ रहा है और भारत सरकार ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की हुई है. जिसके चलते असर राजस्थान विधानसभा पर भी इसका देखा गया है.
कोरोना इफेक्टः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित - जयपुर न्यूज
कोरोना वायरस का असर राजस्थान विधानसभा में भी देखा जा रहा है. स्पीकर सीपी जोशी ने कोरोना वायरस की वजह से विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.
26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
पढ़ें-'बाबोसा' को लेकर शांति धारीवाल और राजेंद्र राठौड़ ने छेड़ी अपनी राग, सदन में लगे ठहाके
कोरोना वायरस के असर को देखते हुए विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर जिस तरीके से फैल रहा है. राजस्थान में भी इसे लेकर चिंता जाहिर की गई है. ऐसे में राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई भी 26 मार्च तक के लिए स्थगित की जाती है. ऐसे में साफ है कि अब कोरोना वायरस का असर राजस्थान विधानसभा में भी देखा जा रहा है.