जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर्स में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कोरोना संकटकाल में दिन-रात मानवता की सेवा में लगे रहने वाले कई कोरोना वॉरियर्स वेतन भुगतान को लेकर जूझ रहे हैं. इसको लेकर कई बार एनस्थिसिया, मेडिसिन रेजिडेंट अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं.
दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में जो रेजिडेंट चिकित्सक मौत से लड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं. उन्हें समय पर वेतन भुगतान नहीं मिल रहा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के एनस्थिसिया और मेडिसिन रेजिडेंट डॉक्टरों को यह समस्या आ रही है. इसके अलावा पिछले सवा महीने से ज्यादा वक्त से ये डॉक्टर स्थाई पोस्टिंग का भी इंतजार कर रहे हैं. वहीं एपीओ अवधि के नियमितीकरण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी इन डॉक्टरों की समस्यओं का समाधान नहीं हो पाया है.