राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर देशी-विदेशी पर्यटकों की बढ़ने वाली है परेशानी, 1 जनवरी से बंद होगा कॉमर्शियल एंट्री पास - होटल टूर ऑपरेटर्स

जयपुर एयरपोर्ट पर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए परेशानी भी बढ़ गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब एक जनवरी से कॉमर्शियल एयरपोर्ट पास को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से अब देशी-विदेशी पर्यटकों को एयरपोर्ट के अंदर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

jaipur news, जयपुर की खबर
jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Dec 11, 2019, 11:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके अंतर्गत अब देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए भी काफी परेशानी खड़ी होने वाली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 31 दिसंबर से एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल एंट्री पास अब नहीं बनाया जाएगा. एयरपोर्ट कमर्शियल एंट्री पास से पास धारक पर्यटकों की मदद करते थे. ऐसे में विभिन्न होटल टूर ऑपरेटर्स ने अपने सहायक जयपुर एयरपोर्ट पर लगा रखे थे.

जयपुर एयरपोर्ट पर बंद होगा कॉमर्शियल एंट्री पास

पढ़ें- जयपुर : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर होटल टूर ऑपरेटर्स के सहायक लोग पर्यटकों के आवागमन के दौरान उनकी मदद करते थे. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अब दिसंबर से यह योजना बंद की जा रही है. इस कारण कॉमर्शियल पास धारकों का एयरपोर्ट पर प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा. जिससे नए साल में अब देशी-विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी अब देशी-विदेशी पर्यटकों के सुधार को देखते हुए अब क्या करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details