जयपुर. राजधानी जयपुर में जैसे-जैसे विकास होता जा रहा है वैसे वैसे ही शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी की सड़कों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के बावजूद भी ट्रैफिक का बेहतरीन संचालन करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस अन्य विभागों के साथ मिलकर बेहतरीन काम करती हुई दिखाई दे रही है. यही कारण है कि राजधानी जयपुर में वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम जैसी गंभीर समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ता है.
राजधानी जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनेक प्रयोग किए गए और सभी प्रयोग सफल रहे. वहीं वर्तमान में भी यदि कहीं पर यातायात व्यवस्था में कोई विघ्न उत्पन्न होता है तो उस पर पूरी स्टडी करने के बाद यातायात के संचालन को सुगम बनाए रखने के लिए आला अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाता है. यातायात पुलिस जयपुर, नगर निगम जयपुर और जेडीए के परस्पर तालमेल के चलते राजधानी जयपुर में यातायात व्यवस्था एकदम सरल व सुगम बनी हुई है.
पढ़ेंःBTP ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस के पक्ष में बचे 119 विधायक
राजधानी जयपुर में वर्तमान में भले ही वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन राजधानी में ऐसे अनेक मार्ग हैं जहां पर पूर्व में पूरे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती थी. जहां पर ट्रैफिक पुलिस के अनेक प्रयत्नों के बावजूद भी शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही थी. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पर होमवर्क किया गया और ऐसे मार्ग जहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है उन्हें चिन्हित कर सर्वे किया गया.
ट्रैफिक जाम लगने के पीछे के कारणों का अध्ययन किया गया और जहां पर रोड इंजीनियरिंग को लेकर किसी तरह की कोई खामी पाई गई तो उसे जेडीए व नगर निगम के साथ मिलकर सुलझाया गया. पूर्व में राजधानी जयपुर में प्रमुख मार्गो पर स्थित विभिन्न चौराहों का आकार बड़ा होने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती थी. ऐसे में जाम से निजात पाने के लिए चौराहों के आकार को छोटा किया गया. इसके साथ ही ऐसे मार्ग जहां पर अत्यधिक यातायात दबाव के चलते जाम की स्थिति बनी रहती थी वहां पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर जाम से निजात दिलाई गई.
इन स्थानों पर किया गया ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारणः
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में ऐसे अनेक स्थान पर थे जहां पर विभिन्न कारणों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती थी. खासा कोठी पुलिया से लेकर कलेक्ट्रेट सर्किल तक जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसका सर्वे किया गया और उसमें वाहनों की पार्किंग के चलते जाम लगा होना पाया गया. जिस पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं द्वारा पार्क किए जाने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल को बदला गया. इसके बाद उस मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकी.
पढ़ेंःजयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद
इसी प्रकार से अजमेर हाईवे पर कमला नेहरू पुलिया के नीचे से भांकरोटा चौराहे के बीच में अजमेर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिए मार्ग पर संरचनात्मक परिवर्तन किया गया और इसके साथ ही ट्रैफिक लाइट लगाई गई. जिसके बाद जाम की समस्या से निजात मिल सकी.
इसके साथ ही विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के सामने और जयपुर हॉस्पिटल के सामने जाम की स्थिति बनी रहती थी. आमजन को जाम से निजात दिलाने के लिए मार्ग पर स्थित कट को बंद किया गया. इसके साथ ही शहर में ऐसे अनेक पॉइंट थे जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती थी वहां पर थोड़े प्रयास और लोगों के सहयोग से जाम से राहत पाई गई.