राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Pro Kabaddi League Season 8 : राजस्थान के सात खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, सचिन तंवर प्रदेश के सबसे महंगे प्लेयर - Pro Kabaddi League Season 8 starting date

प्रो-कबड्डी लीग सीजन 8 बुधवार से शुरू होने वाला है. इस बार राजस्थान के खिलाड़ी सचिन तंवर सबसे अधिक कीमत में बिके हैं. प्रदेश के 7 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे (Rajasthani Players in Pro Kabaddi League).

Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur news
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8

By

Published : Dec 21, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 12:32 PM IST

जयपुर. प्रो-कबड्डी लीग सीजन 8 का आगाज 22 दिसंबर से होगा (Pro Kabaddi League Season 8 starting date), जहां 12 टीमें इस लीग का हिस्सा होंगी. प्रो-कबड्डी लीग के सीजन में राजस्थान से सात खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के अंदर खेलेंगे.

प्रो-कबड्डी लीग के बीते कुछ सीजन में राजस्थान के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते रहे हैं. इस लीग की लोकप्रियता के बाद धीरे-धीरे खिलाड़ियों पर धन वर्षा भी होने लगी है. राजस्थान के खिलाड़ियों की बात की जाए तो राजस्थान के सचिन तंवर सबसे अधिक कीमत पर बिके (Rajasthan Kabaddi Player Auction) हैं. इस बार राजस्थान के सचिन तंवर, बृजेश चौधरी, राजेश गुर्जर गोविंद गुर्जर, प्रदीप यादव, भुवनेश्वर गोरा और कमलेश चौधरी अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें.Kota Reigns In IJSO : कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड

राजस्थान के सचिन तंवर को इस बार पटना पाइरेट्स ने 85 लाख में खरीदा (Patna Pyrites buys Sachin Tanwar) है. बृजेश चौधरी को हरियाणा स्टीलर्स ने 55 लाख में खरीदा है. राजेश गुर्जर को हरियाणा स्टीलर्स ने 10 लाख में खरीदा है. गोविंद गुर्जर को पुणेरी पलटन ने 10 लाख में खरीदा है. प्रदीप यादव को गुजरात जायंट्स ने 10 लाख में और भुवनेश्वर गोरा को भी 10 लाख में खरीदा है. जबकि कमलेश चौधरी को यू मुंबा ने 10 लाख में खरीदा है.

हालांकि पिंक पैंथर्स ने इस बार किसी भी राजस्थान के खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए नहीं खरीदा है और शुरुआती सीजन की चैंपियन रही पिंक पैंथर्स के लिए बीते कुछ सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details