जयपुर.राजधानी में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने जिला स्तरीय टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश हरीश जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ये आरोपी नकबजनी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.
आरोपी के खिलाफ 8 स्थाई गिरफ्तारी वारंट निकले हुए थे, लेकिन आरोपी फरारी काट रहा था. जैसे ही पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नकबजनी के करीब 24 से ज्यादा मामले जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 26 मई को आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जैसे ही पुलिस को आरोपी के इलाके में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
आरोपी है हिस्ट्रीशीटर
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में 10 फरवरी 2012 में आर्म्स एक्ट में चालान हुआ था. जिसमें आरोपी काफी समय से तारीख पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था. जिसके बाद न्यायालय की ओर से हरीश जैन का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आरोपी पहले से ही कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.