राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अगवानी - CM Ashok Gehlot News

एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की.

Priyanka Gandhi reached Jaipur, प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर
प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर

By

Published : Jan 10, 2020, 5:36 PM IST

जयपुर. एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची. उनकी अगवानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की. बता दें कि प्रियंका गांधी चार्टर्ड विमान के जरिए वाराणसी से जयपुर आई हैं. जयपुर एयरपोर्ट से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी रामबाग पैलेस पहुंच गई है.

प्रियंका गांधी पहुंची जयपुर

बता दें कि प्रियंका गांधी वाराणसी से स्टेट प्लेन से जयपुर आई हैं. हालांकि, उनके विमान को 4:30 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन देरी के कारण वह 5 बजे जयपुर पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, प्रियंका गांधी की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित राजस्थान के तमाम मंत्री मौजूद रहे.

पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया. हालांकि, एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी अब स्टेट हैंगर से सीधे रामबाग होटल में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए रवाना हो गई है. प्रियंका गांधी के आने की सूचना मिलने के बाद ही जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट के मेन अराइवल हॉल से बाहर निकलना था. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा को देखते हुए उसे स्टेट हैंगर से बाहर निकाला, जिसके बाद उनके अराइवल में भी बदलाव किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details