जयपुर. एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची. उनकी अगवानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की. बता दें कि प्रियंका गांधी चार्टर्ड विमान के जरिए वाराणसी से जयपुर आई हैं. जयपुर एयरपोर्ट से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी रामबाग पैलेस पहुंच गई है.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाराणसी से स्टेट प्लेन से जयपुर आई हैं. हालांकि, उनके विमान को 4:30 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन देरी के कारण वह 5 बजे जयपुर पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, प्रियंका गांधी की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित राजस्थान के तमाम मंत्री मौजूद रहे.