जयपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जयपुर दौरे पर आ रहीं हैं. हालांकि उनका जयपुर दौरा पूरे तरीके से गैर राजनीतिक है, क्योंकि वो यूपी में अपने सहयोगी कांग्रेस के सचिव और यूपी के प्रभारी सचिव जुबेर खान के बेटे के निकाह कार्यक्रम में शरीक होंगी.
पार्टी के महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी का ये राजधानी जयपुर का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह जयपुर 12 फरवरी को उस समय आईं थीं, जब रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि उस समय प्रियंका गांधी वाड्रा किसी भी कांग्रेस के नेता से नहीं मिलीं थीं. ऐसे में जयपुर आने पर वह राजस्थान के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.