जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Effect) की हिरासत और लखीमपुर खीरी में हुई वारदात के बाद दोपहर के भोज को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने 5 से 7 अक्टूबर तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों (Protests) को देखते हुए यह कार्यक्रम कैंसिल किया. इससे पहले सीएम के न्योते पर जयपुर आ रहे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Jaipur Visit) ने अपना दौरे पर विराम लगा दिया था.
सीएम गहलोत ने लंच किया कैंसिल, मौन पैदल मार्च में होंगे शामिल ये भी पढ़ें-जयपुर नहीं आएंगे पंजाब के CM चन्नी, खराब सेहत का हवाला दे रद्द किया दौरा
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित करने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) समेत तमाम मंत्री विधायक और पदाधिकारी आज जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्कल पर होने वाले धरना प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे.
इस पैदल मार्च में गहलोत मंत्रिमंडल के सदस्य, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. राजधानी जयपुर (Jaipur) में होने वाला यह प्रदर्शन ऐसा होगा जिसमें लंबे समय बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) किसी पैदल मार्च (Protest March) में दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री समेत सभी नेता आज पैदल मार्च के दौरान मौन रैली (Rally) निकालते दिखाई देंगे.
कलेक्ट्रेट सर्किल से कांग्रेस मुख्यालय तक पैदल मार्च
प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress) की ओर से निकाला जा रहा मार्च कलेक्ट्रेट सर्किल (Collectorate Circle) से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचेगा. मुख्यमंत्री (CM Gehlot) अगर कलेक्ट्रेट सर्किल से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक मार्च में शामिल नहीं हुए तो वह सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) पर ही इस पैदल मार्च में कुछ देर के लिए शामिल होंगे.