जयपुर. क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया पुनिया अब राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलती नजर आएगी. दरअसल, जयपुर की रहने वाली प्रिया पुनिया इससे पहले अन्य राज्य से क्रिकेट खेलती थी, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि प्रिया पुनिया अब राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इसे लेकर प्रिया पुनिया से बात की गई थी और प्रिया पुनिया राजस्थान की टीम से खेलने के लिए राजी हो गई है. इसके अलावा हाल ही में प्रिया पुनिया ने महिला आईपीएल में भी भाग लिया था. प्रिया पुनिया ने अपना वनडे डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था, तो वहीं टी-20 डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. जयपुर की रहने वाली प्रिया पुनिया इससे पहले दिल्ली की महिला टीम की तरफ से खेलती थी.