राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया, स्टेट गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट - आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर प्रिया पुनिया अब राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलती नजर आएगी. इससे पहले वे दिल्ली की महिला टीम की तरफ से खेलती थी.

Rajasthan News  International Cricketer, Priya Punia
राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया

By

Published : Nov 20, 2020, 8:15 PM IST

जयपुर. क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया पुनिया अब राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलती नजर आएगी. दरअसल, जयपुर की रहने वाली प्रिया पुनिया इससे पहले अन्य राज्य से क्रिकेट खेलती थी, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि प्रिया पुनिया अब राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी.

राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इसे लेकर प्रिया पुनिया से बात की गई थी और प्रिया पुनिया राजस्थान की टीम से खेलने के लिए राजी हो गई है. इसके अलावा हाल ही में प्रिया पुनिया ने महिला आईपीएल में भी भाग लिया था. प्रिया पुनिया ने अपना वनडे डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था, तो वहीं टी-20 डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. जयपुर की रहने वाली प्रिया पुनिया इससे पहले दिल्ली की महिला टीम की तरफ से खेलती थी.

पढ़ें-RCA: एनुअल जनरल मीटिंग में चार जिला संघों को नहीं बुलाने पर क्या बोले वैभव गहलोत

स्टेट गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में प्रदेश में आयोजित हुए स्टेट गेम्स में क्रिकेट शामिल नहीं था, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से क्रिकेट को भी स्टेट गेम्स में शामिल करने की मांग रखी थी. ऐसे में अब आगामी स्टेट गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details