जयपुर. दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ 24 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की प्रिया पूनिया को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है. इस दौरान प्रिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी.
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत में टी-20 और वनडे मुकाबले खेलेगी. बता दें कि वनडे टीम की कमान मिताली राज को दी गई है तो वहीं टी-20 सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान होंगी.