जयपुर.कोरोना काल में खुद को और दूसरों को बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में युवाओं और समाजसेवियों को भी आगे आने के लिए अपील की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से बात की.
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने मानसरोवर से संचालित हो रहें 'द आवाज कैम्पेन' की टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए जन समुदाय को सामूहिक प्रयास करने चाहिए. इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर संभव मदद करनी चाहिए. चाहे उन्हें भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराना हो या फिर उनके इलाज की व्यवस्था करनी हो, इसमें युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.