जयपुर. राजस्थान में 12 अगस्त यानी गुरुवार से जयपुर एयरपोर्ट को लेकर अडानी समूह का दो माह का ऑब्जर्वेशन पीरियड शुरू हो जाएगा. इस दौरान अडाणी समूह की टीम यहां पर फ्लाइट संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं को समझेगी.
समूह के कर्मचारी एयरपोर्ट की बिल्डिंग, पार्किंग, टर्मिनल वन सहित एप्रन एरिया के साथ ही सभी जगह के कामकाज को समझेंगे. 2 माह के इस पीरियड के बाद अक्टूबर माह के बीच में एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास चला जाएगा.
केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के द्वारा अभी अडानी समूह को 12 अक्टूबर को एयरपोर्ट हैंडओवर किया जाएगा और इस तारीख को फाइनल भी माना जा रहा है. अडानी समूह ने विष्णु मोहन झा को जयपुर एयरपोर्ट का एयरपोर्ट ऑफिसर नियुक्त किया है. एयरपोर्ट का संचालन अडानी समूह के पास जाने के 3 साल तक एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी यहां काम करते रहेंगे.
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर के बाद एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और कम्युनिकेशन एंड नेविगेशन सिस्टम के अधिकारी- कर्मचारी जिस तरीके से अभी कार्य कर रहे हैं, वैसे ही कार्य करते रहेंगे. वहीं, अन्य विभाग जिनमें इंजीनियरिंग, वित्त, प्रशासन, कमर्शियल, फायर, ऑपरेशन और कई विभाग शामिल हैं. इनके कर्मचारी आगामी 3 वर्ष तक अडानी समूह के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर कार्य करते रहेंगे.
पढ़ें :भंवरी देवी हत्याकांड : 9 साल में भी पूरा नहीं हुआ ट्रायल, फैसले में अभी लगेगा लंबा समय