जयपुर.फीस माफी मामले को लेकर अभिभावकों के बाद अब स्कूल संचालक भी सड़क पर उतर आए हैं. अभिभावक जहां फीस माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल संचालकों की मांग है कि अभिभावकों की ओर से फीस का भुगतान किया जाए या फिर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की ओर से मंगलवार से आमरण अनशन शुरू किया गया. फोरम की ओर से हेमलता शर्मा और सीमा शर्मा आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की प्रवक्ता हेमलता शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को राज्यपाल से भी इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हर देश में शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो अपने आप को बड़ा समझ कर शिक्षकों का अपमान करता है, वह घोर निंदनीय है. हेमलता शर्मा के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक सड़क पर उतर चुका है, उसके भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसलिए सरकार को इस संबंध में गंभीरता से सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें:जयपुर: निजी स्कूल संचालकों का धरना और आमरण अनशन शुरू...