जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते प्रदेश में आए आर्थिक संकट से उबारने में अब सौर ऊर्जा मदद करेगी. प्रदेश में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाओं को देखते हुए निजी कंपनियां इस ओर आकर्षित हो रही है. अडाणी ग्रुप प्रदेश में 5 जिलों में 36 हजार करोड़ की लागत से सोलर पावर पार्क का निर्माण करेगा. इससे प्रदेश के तकरीबन 8 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
प्रदेश सरकार ने अडाणी ग्रुप को 9700 मेगावाट के सोलर पावर पार्क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. ये समूह जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर में सोलर प्लांट लगाने में अपना निवेश करेगा. इससे सरकार को जमीन के बदले एक साथ 650 करोड़ रुपए और सोलर प्लांट निर्माण के दरमियान करीब 2 हजार करोड़ पर मिलेंगे.
पढ़ेंःडूंगरपुर में कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 379 पर
जब प्लांट शुरू हो जाएंगे, तब भी सरकार को जीएसटी के रूप में 100 करोड़ रूपए का सालाना राजस्व मिलेगा. ऊर्जा विभाग प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा की माने तो समूह वर्ष 2025 तक यह प्रोजेक्ट पूरे करेगा.