जयपुर. 20 बेड से कम क्षमता वाले प्राइवेट अस्पतालों में कोविड उपचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि आधिकारिक रूप से ऑक्सीजन मैनेजमेंट की बात कहकर इन अस्पतालों को कोविड के इलाज की सूची से बाहर किया गया है.
मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अब 20 बेड से कम क्षमता के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कहा जा रहा है कि राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में अब कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार करने की सुविधा शुरू हो चुकी है.