जयपुर. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने सख्त लॉकडाउन लागू कर रखा है. इसके तहत निजी और सार्वजनिक वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा रखी है. इसका असर ट्रांसपोर्टर्स पर पड़ रहा है. बसें बंद होने से परेशान ट्रांसपोर्टर्स ने राज्य सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने गुजरात की तर्ज पर तीन महीने का टैक्स माफ करने की मांग की है.
दरअसल, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की परेशानी को देखते हुए गुजरात सरकार ने तीन महीने का टैक्स माफ किया था. जिसके बाद अब राजस्थान में भी ट्रांसपोर्टर्स की ओर से तीन महीने का टैक्स माफ करने की मांग उठा रहे हैं. ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि बीते वर्ष लगे लॉकडाउन से ही स्थिति खराब चल रही है. बसों का संचालन पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है. कोरोना के कारण बीते वर्ष से बसों को सड़क पर चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.