जयपुर. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना करते हुए सोमवार को जेडीसी टी रविकांत ने कॉलोनियों के नियमन को लेकर बैठक ली. पृथ्वीराज नगर में अब तक 11 पट्टे भी जारी किए गए हैं, साथ ही 60 को डिमांड नोटिस दिया गया है.
पृथ्वीराज नगर नियमन शिविर को लेकर समीक्षा 12 फरवरी से पृथ्वीराज नगर में लगाए गए नियमन शिविर की सोमवार को जेडीसी टी रविकांत ने जोन उपायुक्तों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नियमन शिविरों में गति लाते हुए ज्यादा से ज्यादा पट्टे आमजन को जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा, कि आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो, इसके लिए जारी चेक लिस्ट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पट्टा देने की सभी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए.
पढ़ें-SPECIAL : जयपुर के भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार, अब सिर्फ सेफ्टी सर्टिफिकेट का इंतजार
जेडीसी ने अगले महीने में आयोजित किए जाने वाले शिविरों की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए. पृथ्वीराज नगर नियमन शिविर में अब तक 85 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 11 आवेदकों को पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं. वहीं, 60 से ज्यादा आवेदकों को डिमांड नोट जारी किया गया है. जेडीसी ने बताया, कि आगामी दिनों में वृहद स्तर पर नियमन शिविर लगाए जाएंगे.
बता दें कि पृथ्वीराज नगर योजना में फिलहाल कॉलोनीवासी 2 गुटों में बंटे हुए हैं. एक गुट बढ़ी हुई दरों का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी गुट राज्य सरकार की पहल से खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, नियमन शिविर की अब तक की प्रगति संतोषजनक नजर नहीं आ रही है.