जयपुर. पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के बैनर तले कॉलोनी वासियों ने अजमेर रोड पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का पुतला फूंका और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महासंघ के समन्वयक गोवर्धन शर्मा ने बताया कि, सरकार ने 100 वर्ग गज के भूखंड पर नियमन और विकास शुल्क 20% से ज्यादा बढ़ा दिया है, और 1000 वर्ग गज से बड़े भूखंडों का कब्जा लेने के बजाय नियमन किया जा रहा है. उन्होंने इसे गलत नीति बताया और साथ ही बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की.
दो गुट में बटा पृथ्वीराज नगर पढ़ें.जयपुर: भारतीय कंपनी सचिव संस्था की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के निवर्तमान पार्षद मान पंडित ने कहा कि, पृथ्वीराज नगर के लोगों से जेडीए 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुका है. बावजूद इसके पिछले 1 साल से क्षेत्र में विकास कार्य ठप है. उन्होंने आरोप लगाया कि, राज्य सरकार गरीबों की जेब खाली करने और भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट सहित शहर के दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स को अटकाने का आरोप लगाया.
वहीं दूसरी ओर पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति यूडीएच मंत्री का अभिवादन करने उनके निवास पर पहुंचे. उन्होंने धारीवाल को 101 किलो की माला पहनाकर आभार जताया. साथ ही पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर 1100 करोड़ रुपए लेने के बावजूद विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.