राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः पृथ्वीराज आवासीय योजना का नियमन शिविर, दो गुटों में बंटे कॉलोनीवासी - jaipur news

जयपुर में पृथ्वीराज नगर उत्तर-प्रथम, द्वितीय और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम, द्वितीय की 11 आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर बुधवार से शुरू हो गए हैं. इस शिविर के तहत 250 कॉलोनियों का नियमन किया जाएगा.

jaipur news,  rajasthan news, जयपुर में नियमन शिविर, पृथ्वीराज आवासीय योजना
नियमन शिविर

By

Published : Feb 12, 2020, 11:15 PM IST

जयपुर. शहर में पृथ्वीराज नगर योजना के तहत लंबे समय बाद नियमन शिविर आयोजित किए गए, जिसमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए. जेडीए के द्वारा लगाए गए इन नियमन शिविर में नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक भी लगाए गए है. जिन्होंने आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद की. हालांकि नियमन शिविर के दौरान पृथ्वीराज नगर के कॉलोनी वासी दो गुटों में बंटे दिखे. एक गुट ने बढ़े हुए नियमन दरों का विरोध किया, तो दूसरा गुट प्रशासन की पहल से संतुष्ट नज़र आया.

पृथ्वीराज आवासीय योजना का नियमन शिविर

जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज नगर उत्तर-प्रथम, द्वितीय और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम, द्वितीय की 11 आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर बुधवार से शुरू हुए. इनमें 250 कॉलोनियों का नियमन किया जाएगा. ये शिविर जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम और मानसरोवर सेक्टर 12 इंद्र पथ स्थित सामुदायिक केंद्र में लगाए गए.

पढ़ेंःविधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

इस संबंध में जोन उपायुक्त बलवंत ने बताया कि शिविर में लोगों ने आकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवाए हैं. जिनकी जांच करा कर आवेदकों को पट्टे जारी किए गए है. उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं. जिससे आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके.

हालांकि सरकार द्वारा बढ़ाए गए नियमन दरों को लेकर पृथ्वीराज नगर कॉलोनी वासी दो गुटों में नजर आए. जहां एक ओर वैशाली नगर में नियमन शिविर के नजदीक ही पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के बैनर तले कुछ कॉलोनी वासियों ने नियमन दरों की बढ़ोतरी के विरोध में धरना दिया. तो वहीं पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने सरकार की पहल का स्वागत करते हुए, पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर 1100 करोड़ रुपए लेने के बावजूद विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details