जयपुर.जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन जेल विभाग ने इस सूचना को जेल की चारदीवारी से बाहर नहीं जाने दिया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई (Prisoners fight investigation to Jail DIG) है.
जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा का कहना है कि जेल में किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था और उसकी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही झगड़े की असली वजह सामने आएगी. जांच पूरी होने से पहले इस पूरे प्रकरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. जेल सूत्रों की माने तो जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 4 में 4 दिन पहले मध्य प्रदेश बम ब्लास्ट के आरोपी अनवर व उसके साथियों ने दातार सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया.