राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Sessions Court : कैदी ने किया भागने का प्रयास, वकील ने पहली मंजिल से छलांग लगाकर पकड़ा - Crime In Jaipur

जयपुर के सेशन कोर्ट परिसर में सोमवार को पेशी पर आया एक आरोपी पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश (Prisoner Tried To Escape) की. आरोपी को भागता देख वकील शंकरलाल गुर्जर भी नीचे कूद गए और उसे पकड़ लिया.

Jaipur Sessions Court
Jaipur Sessions Court

By

Published : Jan 31, 2022, 9:06 PM IST

जयपुर. सेशन कोर्ट परिसर में सोमवार को पेशी के लिए लाए चैक अनादरण के एक आरोपी ने पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश (Prisoner Tried To Escape) की. हालांकि वहां मौजूद युवा अधिवक्ता शंकर लाल गुर्जर भी उसके साथ-साथ नीचे कूद गए और आरोपी को दबोच लिया.

चैक अनादरण मामले में भगोड़ा घोषित था आरोपीःजानकारी के अनुसार चैक अनादरण के मामले में आरोपी तौफीक भगोड़ा घोषित था. रामगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. पेशी से वापस ले जाते समय आरोपी ने मौका देखकर झटके से पुलिसकर्मी की पकड़ से अपने आप को छुड़ा लिया और पहली मंजिल से नीचे कूद गया. इतने में वहां खडे वकील शंकर लाल भी उसे पकड़ने के लिए आरोपी के साथ-साथ नीचे कूद गए. वहां मौजूद दूसरे वकीलों की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया. सेशन कोर्ट परिसर से पहले की कई बार आरोपी फरार होने की कोशिश कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: अदालत परिसर से एमपी लाए बंदी ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details