राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: खुली जेल से कैदी फरार...हत्या के आरोप में काट रहा था आजीवन सजा - जयपुर सांगानेर खुली जेल

जयपुर सांगानेर खुली जेल से एक बंदी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि फरार कैदी खुली जेल में हत्या के आरोप में आजीवन सजा काट रहा था, जिसके खिलाफ मालपुरा थाने में खुली जेल के हेड कांस्टेबल की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
खुली जेल से कैदी फरार

By

Published : Jul 2, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर खुली जेल से एक बंदी फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मालपुरा थाने में खुली जेल के हेड कांस्टेबल की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, फरार होने वाले कैदी का नाम पवन बताया जा रहा है, जो खुली जेल में हत्या के आरोप में आजीवन सजा काट रहा था.

मालपुरा पुलिस थानाधिकारी नेमीचंद के अनुसार, सांगानेर खुली जेल में तैनात हेड कांस्टेबल कजोड़मल ने बंदी पवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि बंदी पवन पुत्र बद्रीप्रसाद खुली जेल में पिछले लंबे समय से सजा काट रहा था. बंदी पवन बुधवार की सुबह मजदूरी के लिए जेल से बाहर गया था. देर शाम रॉल कॉल के समय बंदियों की गिनती करने पर पवन गायब मिला.

पढ़ें-Special: बिना चिकित्सक कोरोना से कैसे लड़ेगा राजस्थान, प्रदेश में 4 हजार पद खाली

इस दौरान वापस जेल दाखिला नहीं होने पर जेल प्रशासन की ओर से उसकी तलाश की गई, लेकिन रात तक बंदी पवन का कोई अता-पता नहीं चला. जिसके बाद जेल प्रशासन ने मालपुरा थाने में बंदी पवन के फरार होने पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस फरार बंदी की तलाश कर रही है.

इसको लेकर बंदी पवन के परिवारों वाले से भी संपर्क किया गया है. लेकिन अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है. बता दें कि बंदी पवन काफी सालों से हत्या के आरोप में आजीवन सजा काट रहा है. इसी दौरान रोजमर्रा की तरह खुली जेल से बाहर मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन गुरुवार को वापस नहीं लौटा तो जेल प्रशासन को फरार होने की भनक लगी. तब जाकर मालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details