जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान जेल प्रशासन द्वारा आमजन के लिए प्रोटेक्शन किट लॉन्च की गई है. सेंट्रल जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को इस प्रोटेक्शन किट में शामिल किया गया है और 2 अलग-अलग साइज में यह प्रोटेक्शन किट आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी.
जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए यह प्रोटेक्शन किट तमाम सरकारी विभाग और कोरोना वायरस से लड़ने में जुटे हुए लोगों को जेल प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल और खुली जेल में कैदियों के द्वारा बनाए जा रहे फिनाइल, मेडिकेटेड सॉप, हैंड सैनिटाइजर और मास्क का एक प्रोटेक्शन किट तैयार किया गया है. यह प्रोटेक्शन किट 2 साइज में आमजन को उपलब्ध करवाया जाएगा.