जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा ने रविवार को शासन सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अभियान की प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों को अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है.
रविवार को प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा ने अभियान की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण करते हुए आमजन को लाभान्वित किया जाए. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को घुमंतू, भूमिहीन और आवास हीन परिवारों को निःशुल्क पट्टा जारी करने के लिए शत प्रतिशत प्रयास करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को अभियान के दौरान प्राथमिकता से पट्टा जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए.
पढ़ें.प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए मार्गदर्शन समिति का गठन, Ward Wise कैंप लगाने के निर्देश जारी
उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवारों को शिविर आयोजन से पूर्व अच्छी तरह से चिन्हित कर लें. ताकि शिविर के दौरान ऐसे पात्र परिवारों को पट्टा देकर लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 मुख्यमंत्री बजट घोषणा में अंबेडकर भवन निर्माण की घोषणा की गई थी. इसके लिए भूमि की स्वीकृति करवा कर निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने नई ग्राम पंचायत के लिए भी भूमि स्वीकृति और भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पेयजल से संबंधित योजनाओं का धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.