राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रिंस नरूला ने सॉन्ग रोडीज एंथम किया लॉन्च, हाई बीट्स पर झूमे जयपुराइट्स - द फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट

जयपुर के द ब्लैक बॉक्स में द फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें एमटीवी रोडीज फेम और बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला ने शिरकत की. इस दौरान प्रिंस नरूला ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम को भी रिलीज किया.

Jaipur News, जयपुर में प्रिंस नरूला, Song Roadies Anthem Launched
जयपुर में प्रिंस नरूला ने लॉन्च किया सॉन्ग रोडीज एंथम

By

Published : Feb 25, 2021, 12:46 PM IST

जयपुर.पिंकसिटी के दी ब्लैक बॉक्स में द फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें एमटीवी रोडीज फेम और बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपने ही जुदा अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन किया. साथ ही लाइव परफॉर्मेंस देकर जयपुराइट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.

पढ़ें:जयपुरः शपथ ग्रहण समारोह में कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

यह पहला मौका होगा जब प्रिंस नरूला ने जयपुर में पहली बार किसी इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दी. प्रिंस ने पंजाबी व बॉलीवुड म्यूजिक हाई बिट्स पर चीयर किया. इस दौरान प्रिंस नरूला ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम को भी रिलीज किया. वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपने खास अनुभव शेयर किए. साथ ही कहा कि गुलाबीशहर उनका सबसे पसंदीदा शहर है. यहां आना अपने आप में अलग अनुभव करवाता है. वो खुद फ्री समय में कोशिश करते हैं कि जयपुर में अपने खास पल बिताएं.

जयपुर में प्रिंस नरूला ने लॉन्च किया सॉन्ग रोडीज एंथम

पढ़ें:अलवर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की हुई बैठक

बता दें कि एक्टर प्रिंस नरूला कई टीवी शो, सीरियल्स और म्यूजिक एलबम में अभिनय कर चुके हैं. इसमें वो नच बलिए, स्प्लिट्सविला, नागिन, जय वीरू, जीरो फिगर तेरा, गोल्डी गोल्डन, ये कहां आ गए हम, क्लेश, बढ़ो बहू और लाल इश्क जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details